पॉलिटिकल डेस्क। Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनाव को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Minister Saurabh Bhardwaj) ने सनसनीखेज दावा किया है। AAP नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गड़बड़ी होने की आशंका जताते हुए कहा कि दिल्ली मेयर चुनाव में भी चंडीगढ़ मेयर चुनाव की कहानी दोहराने की साजिश रची जा रही है।भारद्वाज ने कहा कि प्रीसाइडिंग ऑफिसर की फ़ाइल UD मंत्री यानी मेरे पास आनी थी लेकिन उसे डायरेक्ट LG वीके सक्सेना (LG VK Saxena) को भेजा गया है।

BIG BREAKING: PM मोदी और राहुल गांधी को नोटिस, चुनाव आयोग बोला- जवाब दें नहीं तो परिणाम गंभीर होंगे

दिल्ली के मंत्री मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में मेयर चुनाव हुए, उसमें किस तरह बीजेपी ने वोटों में बेईमानी करके अपना मेयर चुनने की कोशिश की थी। उस पूरे षड्यंत्र में प्रीसाइडिंग ऑफ़िसर अनिल मसीह मुख्य विलेन थे। प्रिसाइडिंग ऑफ़िसर ही चुनाव कराता है। दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में भी इस तरह की गड़बड़ी की जा सकती है।
Tamannaah Bhatia: IPL के अवैध स्ट्रीमिंग केस में फंसी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, इसमें संजय दत्त का भी आ चुका है नाम, जानें- क्या है पूरा मामला

प्रीसाइडिंग ऑफिसर की फाइल मेरे पास नहीं आई- भारद्वाज

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा कि प्रिसाइडिंग अधिकारी की फ़ाइल UD मंत्री यानी मेरे पास आनी थी लेकिन उसे डायरेक्ट LG को भेजा गया। यह चोरी क्यों हो रही है। परसों मैंने LG को पत्र लिखा, कल CS को पत्र लिखा कि किस अधिकार के तहत आप सीधे LG को फ़ाइल भेज सकते हैं। 26 अप्रैल सुबह 9 बजे चुनाव है लेकिन अभी तक प्रिसाइडिंग अधिकारी की फ़ाइल हमारे पास नहीं आई है. सुना है LG केरल भ्रमण पर गए हैं।
पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या: बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, शादी समारोह से लौट रहे थे

LG पर लगाए गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ”दिल्ली में जब मेयर चुनाव हुआ, 134 पार्षदों के साथ AAP सबसे बड़ी पार्टी थी. सबसे सीनियर पार्षद को प्रिसाइडिंग ऑफ़िसर बनाया जाता है लेकिन LG ने बीजेपी को एक पार्षद को बनाया और बेईमानी से वोट डलवाने की कोशिश की. 26 अप्रैल को फिर मेयर का चुनाव होना है. तय प्रक्रिया है कि मौजूदा मेयर जो शैली ओबरॉय हैं, वे प्रिसाइडिंग अधिकारी होगी. लेकिन LG वीके सक्सेना इस पुरानी प्रकिया को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं”. 

Patna Hotel Fire: पटना में तीन होटलों में लगी भीषण आग, पांच की मौत, कई लोग झुलसे, तांडव मचाते आग का देखें VIDEO