सुप्रिया पांडेय, रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर मंत्री शिव कुमार डहरिया ने करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि हाथरस में इतनी बड़ी घटना हो गई, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. उसके लिए इन लोगों का मुंह नहीं खुलता. एक महिला के साथ बलात्कार और उसकी हत्या कर दी गई, लेकिन ये लोग सिर्फ छत्तीसगढ़ की सरकार की आलोचना करने में लगे हुए हैं.

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गांधी जयंती पर बस्तर संभाग में नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की हत्या करने पर राज्यपाल अनुसुईया उइके को पत्र लिखा था. उन्होंने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के निष्क्रिय रहने की बात कहते हुए राज्यपाल से नक्सलियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया था. इस मामले पर सवाल पूछने पर मंत्री शिव कुमार डहरिया ने डॉ रमन सिंह पर पलटवार किया.

मंत्री डहरिया ने कहा कि रमन सिंह की सरकार में बड़ी-बड़ी घटनाएं हुई, हमारे कांग्रेस का पूरा नेतृत्व उन्होंने समाप्त कर दिया. नक्सली घटना उनके राज में बढ़ी थी, हमारे राज में नक्सली घटनाएं कम हुई है.

इसे भी पढ़े- डॉ. रमन सिंह ने गांधी जयंती पर राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- आदिवासियों की खातिर नक्सलियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने राज्य सरकार को करें निर्देशित

नक्सलियों के द्वारा कुछ साजिश हो रही है, जिसे हमारी सरकार द्वारा पता लगाया जा रहा है. नक्सलवाद को पूरी तरीके से खत्म करने के लिए सरकार काम कर रही है. रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के लोगों का मुंह सरकार की आलोचना करने के लिए खुलते हैं.