सत्यपाल राजपूत, रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने आज नगर निगम रायपुर के गुरु घासीदास वार्ड के डबरीपारा तालाब का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को तालाब गहरीकरण, सौंदर्यीकरण और मुक्तिधाम के कार्यों में गति लाकर इसे दो माह में पूरा करने का निर्देश दिया.

मंत्री डहरिया ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक एस. के. सुन्दरानी, जोन -9 के जोन कमिश्नर अरुण साहू एवं सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में डबरीपारा तालाब एवं मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण की योजना की प्रगति एवं तालाब के गहरीकरण कार्य का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. जोन -9 के जोन कमिश्नर साहू ने मंत्री डहरिया को बताया कि नगर निगम रायपुर द्वारा डबरीपारा तालाब के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 112 परिवारों को लाभान्डी के एएचपी आवासीय परिसर के रिक्त मकानों में व्यवस्थापन दिया जा चुका है एवं मकानों के खाली होने के बाद उन्हें तोड़कर तालाब एरिया का सौंदर्यीकरण करने के लिए पूरी तरह से हटाया जा चुका है. इसके बाद रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा डबरीपारा तालाब का गहरीकरण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है. मंत्री डॉक्टर डहरिया ने तालाब और मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए.