सुप्रिया पांडेय, रायपुर। बालोद में 9 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले ‘जंबूरी 2026’ में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है, अगर जरूरत पड़ी तो जांच कराई जाएगी. वहीं विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि मामला सेंट्रल का है, स्टेट का नहीं. सब नियमानुसार होगा.
यह भी पढ़ें : नशे में धुत स्कूल वाहन चालक ने ट्रक को मारी टक्कर, कई बच्चे घायल, स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर फूटा पालकों का गुस्सा
दरअसल, कांग्रेस ने आयोजन से जुड़े कार्य टेंडर प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही शुरू करने का आरोप लगाते थे. इसके साथ ही इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर भाजपा नेताओं के बयान आ रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि किसी तरह की तकरार नहीं है. जंबूरी कार्यक्रम की मेजबानी छत्तीसगढ़ को करनी है. काम आगे-पीछे होना योजना का हिस्सा है. वैसे भी कार्यक्रम अभी हुआ नहीं, तो भ्रष्टाचार का सवाल ही पैदा नहीं होता है. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. जरूरत पड़ी तो जांच कराई जाएगी.
वही आरोपों पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि शिकायत करना कांग्रेस को जरूरी है, चाहे मामला गलत हो या सही. कांग्रेस को कोई काम नहीं है, पार्टी के झगड़े को सुलझा नहीं पा रहे हैं. मामला सेंट्रल का है, स्टेट का नहीं. सब नियम अनुसार होगा. वैसे भी कांग्रेस को भ्रष्टाचार के आरोप लगाने का अधिकार नहीं है. इनके कई नेता और अधिकारी जेल में हैं.
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से चर्चा में सरोना में 100 बिस्तरों का अस्पताल खुलने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का प्रयास किया जा रहा है. रायपुर पश्चिम, सरोना, नया रायपुर-आरंग में सुविधाएं बढ़ रही है. वर्तमान में रोजाना लगभग 600 डिलीवरी कराई जा रही.
सचिन पायलट के दौरे पर कसा तंज
कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के दौरे पर श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस का आंतरिक मामला है. कांग्रेस मनरेगा को लेकर सियासत कर रही है. मनरेगा 25 साल पहले कांग्रेस लाई थी. अब अपडेट वर्जन से हम लेकर आए हैं. गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है. कांग्रेस को पीएम का धन्यवाद करना चाहिए. विरोध के लिए विरोध कर रहे तो इसका कोई इलाज नहीं है.
हमर लैब में भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि हमर लैब में भ्रष्टाचार हुआ था. आरोपी अधिकारी अभी भी जेल में हैं. सभी मशीनों की जांच के बाद दोबारा शुरू करने का आदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सतर्क हैं.
पेट्रोल खत्म होने पर पायलट आते हैं छत्तीसगढ़
विधायक पुरंदर मिश्रा ने सचिन पायलट के दौरे को लेकर कहा कि पायलट का पेट्रोल जब खत्म हो जाता है, तो छत्तीसगढ़ आते हैं. जिला अध्यक्ष के समय भी कांग्रेस चमचागिरी करने वालों को सेलेक्ट किया गया. जो कांग्रेस को सामान पहुंचता है, थैला पहुंचता है, उन्हीं को कांग्रेस चुनती है. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए भी ये थैला लेते हैं.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की राजनीति में एंट्री को लेकर पुरंदर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में बाप के बाद बेटा, बेटे के बाद नाती और नाती के बाद पोता आता है. नेहरू, राजीव, राहुल गांधी सभी को देख लो. जो गांधी नहीं है, वह भी अपना नाम बदलकर गांधी में शामिल हो रहा है.
इसके साथ कांग्रेस की प्रदेश में जनसभा और उसमें राष्ट्रीय नेतृत्व के शामिल होने के कयास पर भाजपा विधायक ने कहा कि उनके नेता करेंगे क्या, उनके साथ तो जनता नहीं है. कांग्रेस में सभा तो होगी जनता शायद ही पहुंचेगा. काला धन कहां रखना है, इसकी चिंता में कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व है. आजादी के बाद से कांग्रेस ने जो भ्रष्टाचार किया है. उसको ठिकाने लगाने के लिए उनका पूरा समय निकल जाता है. काला धन कहां रखना है इसकी चिंता में कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


