सुदीप उपाध्याय, वाड्रफ नगर। दुष्कर्म का शिकार हुई नाबालिग बालिका के परिजनों से मुलाकात करने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव व स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमशाय सिंह टेकाम ग्राम लोधी पहुंचे. पीड़िता और उसके परिवार से लगभग 1 घंटे तक बात की इस दौरान मंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक तथा प्रशासनिक सहायता देने का आश्वासन भी दिया.
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मंत्री पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया की घटना के बाद से ही परिवार के साथ मोबाइल से संपर्क पर थे, और पल-पल की जानकारियां लेते रहते थे. मुलाकात के दौरान उन्होंने पीड़िता की शिक्षा के साथ विवाह का बीड़ा प्रशासन द्वारा उठाए जाने का वादा किया है, साथ ही परिवार को 3 एकड़ भूमि वन पट्टे के आधार पर देने की बात भी कही है.
इस दौरान उन्होंने ऐसी घटना के लिए समाज में सुधार की जरूरत बताते हुए कहा कि नारी और पुरुष एक-दूसरे के पूरक हैं, और समाज में दोनों का बराबरी का दर्जा है. शिव-पार्वती, राधे-कृष्ण और राम-सीता जैसे चरित्रों का उद्धरण देते हुए समाज में सुधार कर नारी का सम्मान करने की बात कही. इसके अलावा समय-समय पर जन जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को सामाजिक कृतियों से करने के लिए पहल तेज करने आवश्यकता बताई.