लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बड़ा एलान करते हुए योगी सरकार गन्ना मूल्य के दाम बढ़ाएगी. इस संबंध में अधिकारियों स्तर पर चर्चा हो चुकी है. किसान संगठनों के साथ बात करने के बाद जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. मंत्री ने कहा कि हर हाल में गन्ना का मूल्य बढ़ाया जाएगा.
मंत्री राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस सत्र में रिकार्ड 4289 लाख टन गन्ने की पेराई हुई है. 35000 लोगों को रोजगार भी दिया गया है. यही नहीं योगी सरकार में बंद चीनी मिलों को चालू कराया गया है. आज गन्ने की पिराई में नम्बर एक, एथनाल के उत्पादन में नम्बर एक और चीनी उत्पादन में भी उत्तर प्रदेश नम्बर एक पर है. चीनी मिल संचालन में बेहतरीन काम किया है.
सुरेश राणा ने कहा कि 2017 से पहले एथिनाल नहीँ बनाती थी, अब सभी मिलें एथिनॉल के उत्पादन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पहले 20 लाख हेक्टेयर गन्ना की बोआई होती थी, अब 28 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुआई की जा रही है. इस तरह से 8 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक