सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अनेक जिलों में ठप पड़े विकास कार्यों के लिए गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पैसों की बजाए अन्य वजहों को जिम्मेदारों ठहराया है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है.

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ज्यादा नहीं एक-दो मामले ही ऐसे होंगे. राज्य सरकार ने अपने हिस्से का काम कर दिया है, लेकिन रेलवे ने अपने हिस्सा का काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जहां तक पैसों की बात है, छत्तीसगढ़ सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है. पर्याप्त पैसा उपलब्ध है. पैसे की वजह से कोई निर्माण कार्य नहीं रुका है. कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. तकनीकी, टेंडर नियम, और कई अन्य कारणों से कुछ काम रूका है. जल्द ही समाधान निकाला जाएगा.

महानदी विवाद पर बोले मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जल विभाग का विवाद है. किसको कितना जल देना है यह केंद्र स्तर की समिति तय करेगी. लेकिन हमारा पक्ष यह है कि अभी हमारा जितना जल्द हम उपयोग नहीं कर रहे हैं, और जल का उपयोग करके हम बांध, एनीकट बना सकते हैं. ये जल हम किसानों को दे सकते हैं.