रायपुर. छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव (CG Assembly Elections 2023) होना है. प्रदेश में अभी कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार है. मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) ने विधानसभा चुनाव को लेकर के बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2023 का विधानसभा चुनाव भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के चेहरे पर ही लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा को लेकर कहा कि उनके पास कोई चेहरा नहीं है.

टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही आने वाले विधानसभा चुनाव को लीड करेंगे. और मतदाता ये देखेंगे कि कांग्रेस, बीजेपी, आप, जोगी कांग्रेस और एनसीपी जैसे अन्य दलों में बेस्ट कौन है.

टीएस सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी में इस वक्त कोई चेहरा नहीं दिख रहा है. पहले ऐसा कांग्रेस के लिए कहा जा रहा था कि रमन सिंह बीजेपी के लिए स्थापित चेहरा हैं और कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है. लेकिन मतदाताओं ने कांग्रेस पर भरोसा किया और बड़े बहुमत के साथ जीत दिलाई. अब बात उलटी है. क्योंकि यहां कांग्रेस के पास एक चेहरा है और विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं है.

देखिये मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) ने क्या कहा-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक