शब्बीर अहमद, भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 7वें संस्करण में देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बातचीत की। करीब पौने दो घंटे तक पीएम ‘सर’ की मेगा क्लास में बच्चों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन से लेकर बेहतर नागरिक बनने के गुर पीएम नरेंद्र मोदी से सीखने को मिले।
पीएम की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भोपाल के उत्कृष्ट स्कूल में किया गया। जहां स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद मंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बहुत अच्छे होते है। छात्रों को तनाव मुक्ति के उपाय भी पता चलते है। विद्यार्थियों को पीएम मोदी का प्रेरणादायी उद्बोधन भी सुनने को मिला। साथ ही वे किस तरह से बेहतर प्रदर्शन परीक्षाओ में कर सकते हैं इस मंत्र को भी जाना।
BIG BREAKING: राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, मध्य प्रदेश की इतनी सीटों पर भी होगा चुनाव
पीएम मोदी ने मजेदार अंदाज में दिए बच्चों के सवालों के जवाब
पीएम मोदी ने बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता और शिक्षकों से भी बात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेहद सरल और मजेदार अंदाज में बच्चों के हर एक सवाल का जबाव दिया। कैसे बोर्ड परीक्षा की तैयारी की जाए? टाइम मैनेजनेंट कैसे हो? मोबाइल के दुष्प्रभाव से कैसे बचा जाए? इन सभी सवालों का जवाब पीएम मे दिया। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी ने ये भी बताया कि वो कैसे इतने पॉजिटिव रहते हैं और प्रधानमंत्री के रूप में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक