हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है. उषा ठाकुर ने कमलनाथ के बड़वानी में आदिवासी रैली को लेकर कहा कि वो विपक्ष में हैं, वो भी जिंदा रहने के लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित कर रहे हैं, लेकिन देश की एकता संप्रभुता को तोड़ने की बात किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें ः MP में PUBG खेलते समय 10वीं के छात्र की मौत, दो दिन से खेल रहा था गेम

वहीं, पिछले दिनों इंदौर सहित अन्य जिलों में हुई घटना को लेकर कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा की राष्ट्रद्रोहिता के क्षेत्र में जो भी काम करता पाया जाएगा, उसे बक्शा नहीं जाएगा. लव जिहाद को लेकर उन्होंने कहा की इसको लेकर प्रदेश सरकार कानून बना चुकी है और इसपर सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई भी हो रही है. इंदौर में हुए अपराधियों के उत्पात को लेकर उषा ठाकुर ने कहा कि जो नशेड़ी हैं, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. जिस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस की ‘अधिकार यात्रा’ को VD शर्मा ने बताया ‘धोखा यात्रा’, कहा- कमलनाथ ने जनजातियों का अधिकार छीनने का काम किया

बता दें कि मध्य प्रदेश के बड़वानी में आज कांग्रेस आदिवासी अधिकार यात्रा निकाल रही है. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आदिवासियों को संबोधित कर रहे हैं . इस आदिवासी यात्रा के जरिए कांग्रेस आदिवासियों के बीच अपनी पुरानी जड़ें और मजबूत करने का प्रयास करेगी. आदिवासी उत्पीड़न और आदिवासियों से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस का बीजेपी सरकार के खिलाफ बड़ा हल्ला बोल है. बीजेपी ने इसे धोखा यात्रा कहा है.

इसे भी पढ़ें ः MP की बीजेपी सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति का बदलेगी पदनाम, अब कहलाएंगे…, कांग्रेस ने कहा- इससे क्या समस्याएं हल हो जाएंगी?