BPSC Protest: 13 दिसंबर को हुई बीपीएससी पीटी परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थि लगातार आंदोलन कर रहे है. आज मगंलवार को आंदोलन का 14वां दिन है. इस दौरान बीच-बीच में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर कई बार लाठीचार्ज भी हुआ. एक तरफ जहां छात्र री-एग्जाम की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं, आयोग ने साफ शब्दों में कहा है कि वह किसी भी हाल में परीक्षा को रद्द नहीं करने वाला है.
बीपीएससी पर नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान
इस विवाद को खत्म करने के लिए कल मुख्य सचिव द्वारा प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत भी की. हालांकि इस बातचीत का अभी तक कोई हल निकल कर सामने नहीं आया है. इस बीच आज मंगलवार को नीतीश सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी का बीपीएससी परीक्षा को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. बता दें कि चौधरी राज्य मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में से एक हैं.
विजय कुमार चौधरी ने कही ये बात
मंत्री विजय चौधरी ने मीडिया कर्मियो से बात करते हुए कहा कि, सरकार इससे ज्यादा स्पष्टता से काम नहीं कर सकती. शीर्ष अधिकारी ने पीड़ित पक्ष की बात को ध्यान से सुना, लेकिन मेरी जानकारी के अनुसार अभी तक प्रश्नपत्र लीक होने का कोई सबूत नहीं मिला है. मंत्री ने कहा, यही लोक सेवा आयोग का भी कहना है. एक परीक्षा केंद्र पर कुछ गड़बड़ी हुई थी और प्रभावित उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा का आदेश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि, एक साजिश के तहत प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह फैलाई गई, लेकिन किसी को नहीं पता कि यह कहां और किसके पास लीक हुआ? इसके पीछे जो लोग हैं, उन्होंने युवा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. उन्हें बेनकाब किया जाना चाहिए.
4 जनवरी को होना है पेपर
बता दें कि 13 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए भारी बवाल काटा था, जिसके बाद से अभ्यर्थियों का गर्दनीबाग में लगातार प्रदर्शन जारी है. अभ्यर्थी जहां पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए है. वहीं, आयोग ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी हाल में दोबारा परीक्षा नहीं लेगा. आयोग ने बापू परीक्षा केंद्र के पेपर को रद्द करते हुए उसे फिर से आयोजित किया है, जो 4 जनवरी को होना है.
ये भी पढ़ें- बिहार में बात नहीं बनी तो BPSC परीक्षा को रद्द कराने दिल्ली निकले पप्पू यादव! जानें क्या है सांसद का पूरा प्लान?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें