सुंधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की कुर्सी खतरे में है। कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी संगठन सख्त है। दरअसल, भाजपा लगातार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है। लेकिन एमपी के बड़बोले मंत्री विजय ने अपने एक बयान से सब कुछ गुड़ गोबर कर दिया है। विपक्ष मंत्री की बेशर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहा हैं। हालांकि पार्टी ने विजय शाह को तलब कर जमकर फटकार लगाई है। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी संज्ञान में लिया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य संगठन से विजय शाह की रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय नेतृत्व बड़ा फैसला ले सकता हैं।
चार घंटे के अंदर FIR के दिए निर्देश
कर्नल सोफिया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जबलपुर HC के जस्टिस अतुल श्रीधरन और अनुराधा शुक्ला की खंडपीठ ने भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कोर्ट ने सरकार को चार घंटे के अंदर (6:00 बजे तक) मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें: BIG BREAKING: कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी का मामला, HC ने लिया स्वत: संज्ञान, सरकार को 4 घंटे के अंदर मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR के दिए निर्देश
विवादित बयान से पीएम मोदी भी हैं नाराज
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान से पीएम मोदी भी नाराज हैं। मंत्री शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में एक विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की है। मंत्री शाह ने बाद में अपने बयान के लिए माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। लेकिन कांग्रेस ने उनकी माफी को स्वीकार नहीं किया और उनके इस्तीफे की मांग जारी रखी है।
ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया पर विवादित बयान का मामला: पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य संगठन से मंत्री विजय शाह की मांगी रिपोर्ट, राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा फैसला
इंदौर के महू में कही थी ये बात
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी अपनी पीठ थपथपा रही है तो वहीं मध्य प्रदेश के बड़बोले मंत्री विजय शाह ने अपने एक बयान से सब कुछ गुड़ गोबर कर दिया है। दरअसल, इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने ऐसा बयान दे दिया, जिसने विवाद खड़ा कर दिया। मंत्री शाह ने भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया पर विवादित बयान का मामला: पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य संगठन से मंत्री विजय शाह की मांगी रिपोर्ट, राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा फैसला
उन्होंने कहा था कि ‘पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी।’ विजय शाह ने आगे कहा था कि ‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे। इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके।’
विवाद बढ़ने के बाद दी सफाई
मंत्री के इस बयान पर बवाल मच गया। विपक्ष के साथ सोशल मीडिया पर भी उबाल है। इतना ही नहीं यह मामला भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंच गया। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद मंत्री विजय शाह ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि ‘हमारी बहनों के साथ जो कुछ हुआ था उनको उनकी भाषा में जवाब दिया है। मेरे भाषण को अलग संदर्भ में ना देखा जाए। हमारी बहनों ने सेना के साथ बहुत ताकत से लड़कर बदला लिया है।’
ये भी पढ़ें: बेशर्म मंत्री! कर्नल सोफिया से पहले मीडिया के सामने मांगी माफी, फिर ठहाके लगाकर हंसने लगे विजय शाह, देखें Video
मंत्री ने मांगी थी माफी
मंत्री विजय शाह ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि ‘मैं अपने बयान को लेकर माफी मांगता हूं। किसी समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी को मेरे बयान से आहत हुआ है तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं। विजय शाह ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी बहन है। मेरा परिवार भी सैनिक परिवार, उन्होंने भी देश के लिए कुर्बानी दी है।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें