हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह विवादों में घिरते जा रहे हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी के बाद जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद उन पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। इसी बीच इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मंत्री शाह के मुस्कुराते फोटो वाले होर्डिंग्स को आनन-फानन में छुपाने का अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला।

संभागायुक्त की नाराजगी के बाद हटाया फोटो

इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के फीनिक्स हॉल में आयोजित एक कार्यशाला में लगे होर्डिंग्स पर मंत्री विजय शाह के फोटो को देखकर इंदौर संभाग के संभागायुक्त दीपक सिंह ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत मंत्री शाह के फोटो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो से ढक दिया।

ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी का मामला: सुप्रीम कोर्ट में मंत्री विजय शाह के खिलाफ कैविएट दाखिल, एसएलपी को स्वीकार न करने की मांग

जल्दबाजी में भूल गए प्रोटोकॉल

हालांकि, यह जल्दबाजी नई समस्या ले आई। पीएम मोदी का फोटो लगाते हुए अधिकारी यह भूल गए कि प्रोटोकॉल तोड़ दिया गया है। हड़बड़ी में किए गए बदलाव के कारण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का फोटो पहले क्रम पर और प्रधानमंत्री मोदी का फोटो दूसरे क्रम पर दिखने लगा।

ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया पर अमर्यादित टिप्पणी का समर्थन! विजय शाह के सपोर्ट में उतरी यह महिला मंत्री, कह डाली ये बड़ी बात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H