कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह की ग्वालियर चंबल अंचल में कल हुई बैठक पर तंज कसा है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक कहावत है, जहां जहां पैर पड़े संतन के वहां वहां बंटाधार हुआ. अब यह खुद ही आ गए. जिन्होंने पूरे प्रदेश का बंटाधार किया. यहां पर क्या कर लेंगे. कांग्रेस का बचा कुछा मामला भी अब खुद ही समाप्त कर देंगे, जो खुद ही मान रहा है कि मेरे जाने से कांग्रेस के आधे से ज्यादा वोट कम हो जाते हैं. उसको कांग्रेस यहां भेज रही है.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने यह भी कहा कि दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान परस्ती की बातें करना, हिंदू धर्मावलंबी मातालंबी को अपमानित करना, भगवान का माखौल उड़ाना यही अच्छा लगता है. मंत्री सारंग ने कहा कि यह बात सही है कि दिग्विजय सिंह पर उम्र का असर तो पड़ ही गया है. ग्वालियर चंबल अंचल में दिग्विजय के आने से कांग्रेस खत्म हो जाएगी. ऐसा दावा भी मंत्री सारँग ने किया है.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के उस आरोप पर पलटवार भी किया है, जहां उन्होंने आरोप लगाया था कि आरएसएस के लोग डंडा लेकर आतंकी कैंप चला रहे हैं. इस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में जिसे भी पद मिलता है, वो इटली की महारानी को खुश करने के एजेंडे में शामिल हो जाता है. अब इटली की महारानी का क्या संकल्प है कि हिंदुओं को बदनाम करो हिंदू संगठनों को बदनाम करो हिंदू देवी देवताओं को बदनाम करो, वह इटली की महारानी जिन्होंने रामसेतु तोड़ने का षड्यंत्र रचा था.
इटली की महारानी के कहने पर कपिल सिब्बल ने राम के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगाया था. इटली की महारानी के दरवाजे से बने नेता प्रतिपक्ष से आप क्या उम्मीद करोगे. मुझे दुख है गोविंद सिंह जी जैसे 10 जनपद के खाते में आ गए हैं, हम तो समझते थे कि वह बेबाकी से सही बात करेंगे. बहुत ही शर्मनाक है कि उनके शीर्ष नेता नेपाल में जाकर क्या कर रहे थे, वे यह तो बता दे. वह किसकी शादी में नेपाल में पब गये थे, पब में किसकी शादी में गए थे. गोविंद सिंह इसका जवाब दे.
नए नए नेता बने गोविंद सिंह यह बताए कि ऐसा क्या कुछ हो गया था, नेपाल में जाकर राहुल गांधी का उस महिला के साथ फोटो दिखता है, जो चाइना की एजेंट हो सकती है. क्या यह सब इसलिए हो रहा है. उसके कुछ दिन बाद डब्ल्यूएचओ एक रिपोर्ट देता है उसको हिंदुस्तान को बदनाम करने की कोशिश की जाती है. डब्ल्यूएचओ ने जिस प्रकार से कोरोना के मामले में आंकड़ा मौतों का पेश किया है. क्या डब्ल्यूएचओ ने बदनाम करने वाली हिंदुस्तान की रिपोर्ट दी है. वह राहुल गांधी से जुड़ी हुई है. राहुल गांधी का नेपाल जाना डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट आना और राहुल गांधी का ट्वीट आना एक बड़ा षड्यंत्र बताता है.,कांग्रेस के नेता इस पर बयान दें.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक