शिखिल ब्यौहर, भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है. जहां एक तरफ अब राजनैतिक दलों को 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम का इंतजार है. वहीं दूसरी तरफ नई सरकार के कामकाज से के पहले ब्यूरोक्रेसी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है.

सलमान खान हत्याकांड मामला: दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी समेत 60 लोगों पर FIR दर्ज, जानें क्या है आरोप ?

दरअसल, मतदान के बाद मंत्रालय एक्टिव हो गया है. सभी विबागों से प्रोजेक्टों की जानकारी मांगी गई है. बीते तीन माह में ताबड़तोड़ हुए विकास कार्य, रनिंग प्रोजेक्ट और भूमिपूजन की विभागीय जानकारी मांगी गई है.

‘बस कुछ दिन और…हर अन्याय का हिसाब होगा…’ रणदीप सुरजेवाला ने BJP पर बोला हमला, कहा- भ्रष्ट्राचार, कुशासन और अत्याचार का जवाब जनता ने दे दिया

बताया जा रहा है कि वित्तीय रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है. आला अधिकारियों ने विभागों को बजट आवंटन और प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने से पहले 53 हजार करोड़ से अधिक के भूमिपूजन हुए थे.

CM शिवराज पर कमलनाथ ने साधा निशाना, कहा- अब राजस्थान में अपनी झूठ मशीन का अभियान चला रहे हैं

गौरतलब है कि प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं. 17 नवंबर को 230 विधानसभा (MP Election 2023) सीटों पर मतदान हुआ. प्रदेश में एक फेज में वोटिंग हुई. 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएगा. ऐसे में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 116 का जादुई आंकड़ा पार करना होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus