सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। मंत्रालय कर्मचारी संघ के चुनाव में मतदान के बाद मतगणना का दौर चल रहा है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और दो सदस्य के लिए मतदान में 930 मतदाताओं में से 830 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. पुलिस की उपस्थिति में मतगणना का दौर जारी है.

मंत्रालय कर्मचारी संघ के चुनाव में एकता पैनल, जागृति पैनल, समता पैनल और सँवारी पैनल के अलावा स्वतंत्र प्रत्याशी दांव आजमा रहे हैं. संघ के पूर्व अध्यक्ष कीर्ति वर्धन उपाध्याय ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से बहुत ही शानदार मतदान हुआ है. 6 साल बाद हो रहे चुनाव में सदस्यों ने बढ़-चढ़कर मतदाता किया है.

वहीं अध्यक्ष पद के दावेदार महेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे पूर्व के कार्य ही हमारे मत का आधार बनेगा. हमने प्रदेश की महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव लागू कराया गया. सेरी खेड़ी में मंत्रालय के कर्मचारियों के लिए ज़मीन आवंटित कराया.

उन्होंने कहा कि ब्रह्म स्वरूप कमेटी के माध्यम से ग्रेड वन के सहायक पदों के 25 प्रतिशत पदों में को पदोन्नति के रास्ता खुलवाया है. इसके अलावा मंत्रालय ने कर्मचारियों को एक वर्ष की छूट दिलाकर पदोन्नति दिलाई गई. यही नहीं सुव्यवस्थित बसों का संचालन कराने के साथ अन्य अलग-अलग 32 कार्य किए गए हैं.