इंद्रपाल सिंह, इटारसी। कोरोना संक्रमण काल में जिले के एक थाने की पुलिस द्वारा नाबालिग की बेदम पिटाई और सेनेटाइजर पिलाने का मामला सामने आया है. नाबालिग के पिता ने थाने की पुलिस पर बेरहमी से पिटाई और सेनेटाइजर पिलाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है.

रामपुर गुर्रा थाना पुलिस पर एक नाबालिग बालक से मारपीट कर सेनेटाइजर पिलाने का आरोप

जानकारी के अनुसार पुलिस अनुविभाग के अंर्तगत रामपुर गुर्रा थाना पुलिस पर एक नाबालिग बालक से मारपीट कर सेनेटाइजर पिलाने का आरोप लगा है. हालत बिगडऩे पर नाबालिग को इटारसी के सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. इस मामले में तहसीलदार पूनम साहू ने नाबालिग का बयान भी लिया है.

पुलिस उसके बेटे को जबरदस्ती घर से उठाकर सोमवार की रात को ले गई
नाबालिग के पिता ने मीडिया को बताया कि किसी मामले में पुलिस उसके बेटे को जबरदस्ती घर से उठाकर सोमवार की रात को ले गई थी. थाने में उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, पिटाई के बाद भी पुलिस का मन नहीं भरा तो उसे जबरदस्ती सेनेटाइजर पिला दिया गया. सेनेटाइजर पिलाने पर नाबालिग की हालत बिगड़ गई तो पुलिस ने उसे घर छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामला बिगड़ते देख खुद ही बालक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. इधर इस मामले में रामपुर थाना प्रभारी को फोन लगाने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

Read More : प्रदेश में 93 मीट्रिक टन ऑक्सीजन चोरी, कांग्रेस का सनसनीखेज आरोप

नाबालिग के पिता ने घटना की शिकायत एसपी संतोष गौर से की

नाबालिग के पिता ने घटना की शिकायत एसपी संतोष गौर से की है. उन्होंने कहा कि यदि नाबालिग ने कोई गुनाह किया है तो सजा मिलना चाहिए. इस तरह से मारपीट नहीं करना था. थाने में पिटाई से नाबालिग के शरीर के कई हिस्सों में चोट पहुंची है. पिटाई से जांघ पर लाल निशान के साथ खून जम गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस किसी गुनाह में नाबालिग से जबरिया कबूल करवाना चाह रही है.

Read More : प्लाज़्मा की कालाबाजारी, अस्पताल का वार्ड ब्वॉय सहित 2 गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे फंसाया जाल में