हेमंत शर्मा, रायपुर। दीवार का छड़ काटते समय आज 16 वर्षीय नाबालिग हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही नाबालिग की मौत हो गई. घटना कबीर नगर इलाके के सोनडोंगरी की है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कबीर नगर पुलिस के मुताबिक, मृतक सोनडोंगरी निवासी 16 वर्षीय हरिया सोनवानी कबाड़ी बिनने का काम करता था. आज सुबह यह अपने 3 दोस्तों के साथ सोनडोंगरी इलाके में गया था. इसी दौरान बाउंड्रीवाल में चढ़कर उसमें लगे छड़ को काटने का प्रयास कर रहा था. बाउंड्रीवाल के ऊपर 32 केवी का हाईटेंशन तार लगा था, छड़ काटने के दौरान नाबालिग हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.