कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। क्या 120 रुपए के लेनदेन का मामूली सा विवाद किसी की मौत का कारण बन सकता है? क्या कोई अपना ही उसका कातिल बन सकता है? जी हां… कुछ ऐसा ही मामला ग्वालियर से सामने आया है. जहां भांजे ने अपने मामा को 120 रुपए के मामूली से विवाद में मौत के घाट उतार दिया.
इसे भी पढ़ें ः ‘दिग्गी’ के ट्वीट पर गृहमंत्री का बयान, कहा- मुल्ला मुलायम के बाद कठमुल्ला दिग्विजय सिंह हैं
दरअसल पूरा मामला पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के पुरानी छावनी चौराहे का है. जहां रविवार रात को आरोपी कल्लू खान ने अपने मामा कयूम खान पर कर्छी और चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया. जिसके चलते कयूम खान के कई गंभीर चोटें आई. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड : कमलनाथ पीड़ित परिवार से मिले, बोले- बीजेपी के संरक्षण में हुआ, बीजेपी ने कहा – कांग्रेस गिद्ध राजनीति कर रही
मृतक के परिजनों के मुताबिक कयूम खान मछली बेचने का व्यवसाय करता था तो, वहीं उसका भांजा कल्लू खान पास में ही मछली फ्राई करने का व्यवसाय करता था. रविवार रात कल्लू ने अपने मामा कयूम से 120 रुपए की मछली ली, लेकिन जब कयूम ने भांजे कल्लू से मछली के रुपए मांगे तो वह उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा की कल्लू ने अपने मामा कयूम को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें ः नर्स एसोसिएशन की हड़ताल पर हाईकोर्ट का अध्यक्ष को नोटिस, सरकार ने जवाब किया पेश
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश जारी है. महज 120 रुपए के मामूली से विवाद के बाद हत्या के इस मामले ने शहर में सनसनी फैला दी है. परिजनों ने बताया कि आरोपी और मृतक के बीच पहले से व्यापार को लेकर काफी विवाद चला आ रहा था. इसी बीच रुपए मांगने पर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. ऐसे में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें ः नारायण त्रिपाठी ने खोली अपनी ही सरकार की पोल, अब करेंगे आंदोलन, यह है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक