रणधीर परमार, छतरपुर. जिले के लवकुशनगर थाना अंतर्गत ग्राम सुरा में दो परिवार में रात में मामूली विवाद के बाद सुबह खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष में जहां एक युवक की जान चली गई वहीं एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. बुजुर्ग की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाकर मामले को जांच में लिया है.
शादी समारोह में भोजन का कार्यक्रम था
जानकारी के अनुसार ग्राम सुरा में मंगलवार की शाम रामस्वरूप यादव की लड़की की शादी समारोह में भोजन का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम से खाना खाकर ग्राम सुरा का अनंतराम यादव 20 वर्ष लौट रहा था, तभी रास्ते में दूसरे पक्ष के साथ टक्कर हो गई, जिससे दोनों के मध्य कहासुनी और मारपीट हो गई. गांव के लोगों ने रात में मामला शांत करा दिया.
अनंतराम यादव की मौके पर ही मौत हो गई एवं झल्लू यादव गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह अनंतराम यादव अपने 55 वर्षीय चाचा झल्लू यादव के साथ शौच के लिए जा रहा था, तभी रात के विवाद को लेकर ने अनंतराम के ऊपर कई लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. अनंतराम को बचाने उसका चाचा झल्लू यादव पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी. अनंतराम यादव की मौके पर ही मौत हो गई एवं झल्लू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल झल्लू यादव को उसके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवकुशनगर ले गए.
घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा
जहां घायल की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय छतरपुर रेफर कर दिया है. मामले की सूचना पर थाना लवकुशनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपनी सुपुर्दगी में लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया. हत्या का आरोपी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Read More : थाने में नाबालिग की बेरहमी से पिटाई, पिलाया सेनेटाइजर, हालत बिगडऩे पर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया