नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी रायपुर में एक नाबालिग लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार शव जुलुम गांव के पास नहर में तैरता हुआ देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर मुजगहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान 17 साल 7 महीने की प्रिया साहू के रूप में की गई है। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती की मौत हादसे में हुई है या फिर किसी अन्य कारण से। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस घटना से गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी और जरुरत पड़ने पर साइंटिफिक टीम की मदद भी ली जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H