नरसिंहपुर, दीपक कौरव। मध्य प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. इसी बीच नरसिंहपुर जिले में एक नाबालिक युवती का अपहरण कर जिंदा जलाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. युवती का शव हाइवे पुल के नीचे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश में कल नहीं होगा वैक्सीनेशन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कोविड टीकाकरण सत्र किया गया निरस्त

मामला जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र के ग्राम पाठा का है. जहां एक नाबालिग युवती की अधजली लाश NH-44 के पुल के नीचे मिली. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस की दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें ः अपनी ही सरकार पर फिर बरसे विधायक नारायण त्रिपाठी, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी, कहा- बिजली BJP को ले डूबेगी

बताया जा रहा है कि पहले युवती का अपहरण किया और उसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया. पुलिस को लाश मिलने पर परिजनों को सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर 10 हजार रुपए का इनाम की घोषणा कर दिया है.

इसे भी पढ़ें ः नीमच और उज्जैन की घटना को BJP के मंत्री ने बताया कांग्रेस की साजिश, कहा- जांच कराएंगे