राजीव मिश्रा, भिलाई। नंदनी डीएवी में पढ़ने वाली 16 साल की नाबालिग छात्रा ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्रा का नाम समीक्षा शास्त्री बताया जा रहा है. उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है. दो पन्ने के सुसाइड नोट में मृतक छात्रा ने स्कूल के प्राचार्य और और उसकी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
प्राचार्य की पत्नी भी उसी स्कूल में पीटीआई है, जबकि पिता भी इसी स्कूल में संस्कृत के टीचर हैं. 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने परीक्षा के ठीक एक दिन पहले ही मौत को गले लगा लिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.