साहनेवाल. पंजाब के साहनेवाल में हैवानियत की हद पार हो गई, जब एक नाबालिग लड़के ने पहले एक नाबालिग लड़की से दोस्ती की और फिर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया. जब आरोपी को पता चला कि लड़की के परिजनों को उसकी करतूतों की जानकारी मिल गई है, तो वह अपनी मां के साथ किराए का घर छोड़कर फरार हो गया.

पेट दर्द से खुला राज, पांच महीने की गर्भवती निकली पीड़िता

पीड़िता के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी की पड़ोस में रहने वाले एक लड़के से दोस्ती थी. आरोपी लड़की को अपने कमरे में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाता था. यह सच तब सामने आया जब लड़की को पेट में तेज दर्द हुआ, और जांच के दौरान पता चला कि वह पांच महीने की गर्भवती है. यह खबर सुनकर परिवार के होश उड़ गए. इतनी कम उम्र में बेटी को इस स्थिति में देखना किसी भी माता-पिता के लिए असहनीय था.

पुलिस पहुंचने से पहले ही हुआ फरार

बताया जा रहा है कि आरोपी की उम्र लगभग 17 साल है और वह अपनी मां के साथ किराए के कमरे में रहता था. जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके ठिकाने पर पहुंची, तो पता चला कि वह पहले ही अपनी मां के साथ घर खाली कर फरार हो चुका है. पुलिस ने मकान मालिक से आरोपी की पूरी जानकारी मांगी है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.