कमल वर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर में कोचिंग जा रही नाबालिग छात्रा को डरा धमकाकर उसका परिचित दोस्त अपने साथ ले गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू की। तब जाकर पुलिस ने नाबालिग छात्रा को इंदौर से बरामद किया। नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म पास्को एक्ट तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र पिंटू पार्क की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा कुछ दिन पहले अपने घर से स्कूटी लेकर कोचिंग के लिए गई हुई थी। लेकिन कोचिंग से जब वह घर वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। तो नाबालिग छात्रा की स्कूटी ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रखी हुई मिली।
इसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो नाबालिग एक युवक के साथ इंटरसिटी ट्रेन में जाती हुई दिखाई दी है। जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर शिवपुरी, गुना, उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंची और नाबालिग को बरामद कर लिया। पुलिस ने नाबालिग छात्रा को डरा धमकाकर अपने साथ ले जाने वाले युवक अभिषेक सिंह को भी गिरफ्तार किया। आरोपी ग्वालियर के दीनदयाल नगर का रहने वाला है। जिसकी बाद पुलिस दोनों को ग्वालियर लेकर आई। नाबालिग छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक