मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। बुरहानपुर पुलिस (Burhanpur Police) ने शनवारा में रूटीन चेकिंग के दौरान नाबालिग प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है। वैलेंटाइन डे के दिन महाराष्ट्र से प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गया था। दोनों ने वैलेंटाइन डे (Valentine day) के दिन जंगल में रात बिताई। सुबह बाइक से जा रहे थे तो ट्रैफिक पुलिस ने शक होने पर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला की दोनों नाबालिग घर से भागे हैं। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने दोनों को कोतवाली थाने को सौंप दिया।
दरअसल महाराष्ट के वरनगाँव थाने में 3 दिन पहले अपहरण का मामला दर्ज किया था। आज कोतवाली पुलिस ने नाबालिग के माता पिता और महाराष्ट पुलिस को बुलाकर दोनों को सौंप दिया। अब पुरे मामले में महाराष्ट पुलिस जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ेः MP Crime: रेलवे इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पत्नी से विवाद के बाद लगाई फांसी
जानकारी के अनुसार दोनों घर से भाग कर निकले थे। एक रात जंगल में बिताई और सुबह जैसे ही बुरहानपुर के शनवारा चौराहे पर पहुचे तो पुलिस ने पकड़ लिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus