गुना। मध्य प्रदेश के गुना में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद इतना बढ़ गया की बात गोली चलने तक पहुंच गई। जिसमें गोली एक नाबालिग लड़की को लग गई। घटना के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां से उसे इंदौर रेफर किया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने 6 लोगों को आरोपी बनाया है। मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

रिटायर्ड नारकोटिक्स अधिकारी को पत्नी के साथ डिजिटल अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग के केस में संपत्ति जब्त करने की दी धमकी, रुपए ट्रांसफर करने वाले ही थे कि…

मामला गुना जिले के कुंभराज इलाके के बदरुआ गांव का है। जहां दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया। बातचीत से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान इसमें गोली भी चल गई। जिसमें 14 साल की नाबालिक बच्ची के पैर में गोली लगी। बताया जा रहा है की बच्ची खेत से घर जा रही थी, तभी बच्ची को गोली मारी गई। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे घटना के बाद तुरंत अस्तपाल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद इंदौर रेफर किया गया।

Mohan Cabinet Decision: मोहन कैबिनेट में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी, 2047 के विजन डाॅक्यूमेंट होगा तैयार, गरीबों को आवास के लिए मिलेगी राशि, मुरैना में बनेगा सोलर पाॅवर स्टोरेज प्लांट

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहर सिंह गुर्जर की शिकायत पर भगवान सिंह, जमनालाल, नारायण, प्रहलाद गुर्जर सहित 6 लोगों पर FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।


Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m