वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। मामूली विवाद पर 4 लड़कों ने नाबालिग की चाकू से गोद कर हत्या कर दी, वहीं एक अन्य गम्भीर रूप से घायल है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा में हुई घटना पर पुलिस ने 4 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कुम्हार पारा में रहने वाला 17 वर्षीय नवीन महादेवा अपने दोस्त उदय चक्रवर्ती के साथ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के समता कालोनी गार्डन गैस गोदाम गली के पास खड़ा था, तभी कुछ युवकों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में 17 वर्षीय नाबालिग नवीन महादेवा की मौत हो गयी, वहीं उदय गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल को आसपास के लोगों ने सिम्स में भर्ती कराया.
इधर घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी नाबालिग हैं, पुलिस घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें : बचाव अभियान: एयर इंडिया रोमानिया, हंगरी के लिए उड़ानें शुरू करेगी 

बताया जाता है कि लड़कों के बीच मामूली विवाद पर चाकूबाजी हुई. मृतक और आरोपी नाबालिग गुरुवार को तालापारा क्षेत्र के गार्डन में घूमने आए थे. गार्डन से बाहर निकलते समय उनके बीच धक्कामुक्की हो गई. आरोपी नाबालिग इसी बात पर मृतक को सबक सिखाने शुक्रवार को चाकू लेकर गार्डन पहुंचे, जहां अपने दोस्तों के साथ मोबाइल खेल रहे मृतक नवीन और उसके साथी पर आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. हमले में जहां नवीन की मौत हो गई, वहीं उसका दोस्त गंभीर है.

इसे भी पढ़ें : रुस में सोशल मीडिया पर सख्ती, फेसबुक पर लगाया प्रतिबंध