इंदौर। मध्य प्रदेश में चाइनीज मांझे पर लगाम लगाने की लाख कोशिशों के बाद भी इसे प्रतिबंधित करने में सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया। इसका नतीजा यह हुआ कि इंदौर में मांझे से गला कटने से नाबालिग छात्र की मौत हो गई। पूरी घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के राला मंडल इलाके की है। 

यह भी पढ़ें: जंगल में महिला का संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी: कुछ दूरी पर 4-5 महीने का भ्रूण बरामद, अवैध संबंध में हत्या की आशंका 

दरअसल, ओमेक्स सिटी निवासी 16 साल का गुलशन अपने भाई और दोस्तों के साथ रविवार को बाइक में घूमने गया हुआ था। वापसी के दौरान उसका गला चाइनीज मांझे से कट गया और गले से खून की धार फूट पड़ी। लोग उसे लेकर नजदीक के अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें: नदी में कूदे युवक-युवती के शव मिलेः मामला प्रेम प्रसंग का या कुछ और पुलिस जांच में जुटी

घटना में गुलशन के दोनों दोस्त भी घायल हुए हैं। नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। पुलिस इस पूरी मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि मकर संक्रांति के दौरान युद्ध स्तर में छापामार कार्रवाई कर चाइनीज मांझा जब्त किया जाता है। लेकिन त्यौहार बीत जाने के बाद फिर चोरी छिपे ही सही, इसकी बिक्री शुरू हो जाती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि चाइनीज माझे पर लगाम कब लगेगी?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H