दरभंगा । जिले के फेकला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा बुधवार की शाम अपने कोचिंग सेंटर के अंदर बेहोशी की हालत में मिली। परिजनों ने इस कृत्य का आरोप कोचिंग संचालक अविनाश कुमार उर्फ राजा दास पर लगाया है। पीड़िता के ही गांव का निवासी है और रिश्ते में उसका चाचा बताया जा रहा है। छात्रा के घर से कोचिंग की दूरी करीब 300 मीटर और स्थल से थाने की दूरी लगभग 500 मीटर है।

इलाज के बाद होश में आ गई

परिजनों के अनुसार पीड़िता पिछले दो वर्षों से संचालक के यहां पढ़ने जाती थी। बुधवार को जब वह 6 बजे तक घर नहीं लौटी तो परिवार चिंतित हो गया। खोजबीन के दौरान परिवार का एक सदस्य कोचिंग सेंटर पहुंचा जहां अंदर से दरवाजा बंद मिला। शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गया जबकि अंदर छात्रा बेहोश पड़ी मिली। उसे तत्काल डीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद होश में आ गई।

जिंदगी को चोट पहुंचाई

पीड़िता के दादा-दादी ने आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि बच्ची को सुरक्षित माहौल में पढ़ने भेजा जाता था लेकिन शिक्षक ने विश्वास तोड़कर उसकी जिंदगी को चोट पहुंचाई है।

परिवार घर छोड़कर फरार

थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि नाबालिग का मेडिकल कराया गया है और कोर्ट में 183 का बयान दर्ज करवाया गया है। मुख्य आरोपी और उसका परिवार घर छोड़कर फरार है। पुलिस उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर रही है तथा कोचिंग के दूसरे संचालक आनंद कुमार से भी पूछताछ की जाएगी।