रामकुमार यादव, अंबिकापुर। कच्ची उम्र में तंबाकू का नशा जल्द पकड़ता है. सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिठुआ में 9 वर्षीय नाबालिग बच्ची फांसी लगा ली. दरअसल, उसकी दादी ने उसे तंबाकू खाने से मना किया था, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया.

सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भिठुआ ढाबपारा निवासी बुजुर्ग महिला ने जानकारी दी कि उसकी 9 वर्षीय नतनीन तम्बाकू का सेवन किया करती थी. तम्बाकू सेवन करने से मना करने पर उसने घर के बाँस के म्यार में शाल को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कही है.

इसे भी पढ़े – पशु तस्करी का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने 32 बैल किया जब्त, एक गिरफ्तार… 

बता दें कि सरगुजा जिले को एक अप्रैल से तंबाकू मुक्त बनाने जिला कलेक्टर व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन इस जागरूकता का असर ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई नहीं दे रहा है, जहां तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़े – Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack