शिवम मिश्रा, रायपुर। ईदगाह भाटा मैदान में लगे पटाखा स्टालों में नाबालिग बच्चों के काम करने की शिकायत पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान कई स्टालों में नाबालिग बच्चे काम करते हुए मिले. इन दुकानों का लाइसेंस निरस्त करने की कवायद की जा रही है.

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पटाखे के स्टालों में नाबालिगों से काम कराया जा रहा है. अब तक लगभग 4 से 5 स्टालों पर छापा मारा गया है, आगे और कार्रवाई की जा रही है. जितने भी स्टालों में नाबालिक बच्चे काम कर रहे थे उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.