इन्द्रपाल सिंह, इटारसी। यू- ट्यूब पर लाखों फ़ॉलोअर का दिल जीतने वाली महाराष्ट्र की 16 साल की नाबालिक यू-ट्यूबर स्टार (minor youtube star) पिता की डांट से नाराज होकर घर से बिना बताये भाग निकली। खबर मिलने के बाद जीआरपी (GRP) ने इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) पर उसे ट्रेन से बरामद कर लिया। उसके बाद परिजनों को इटारसी बुलाकर उन्हें सौंप दिय़ा। स्टेशन में उस समय माहौल गमगीन हो गया, जब एक-दूसरे से मिलने के बाद मां-बेटी दोनों लिपटकर खूब रोए। नाबालिग यूट्यूबर के YouTube पर 45 लाख फॉलोअर्स हैं।
दरअसल यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर लाखों फैंस बनाने वाली नाबालिक लड़की तीन दिन पहले घर से बिना बताये लापता हो गई थी ।नाबालिक के परिजन ने औरंगाबाद थाने में गुमसुदगी दर्ज कराई थी। औरंगाबाद पुलिस ने नाबालिक की पहचान के लिये फोटो जीआरपी इटारसी को भेजा। इसके बाद जीआरपी ने पूरी सक्रियता दिखाते हुये आज कुशीनगर एक्सप्रेस में सवार नाबालिक को बरामद कर लिया।
जीआरपी टीआई टांडिया ने औरंगाबाद पुलिस के साथ ही नाबालिक के परिजनों को लड़की मिलने की जानकारी दी। इसके बाद शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे नाबालिक के माता पिता जीआरपी इटारसी पहुंचे। यहां बेटी को देख उसकी माता के आखों से आंसू बहने लगे। माता पिता और लड़की ने घर मिलकर खूब आंसू बहाये।
बता दें कि नाबालिक ने यू-ट्यूब पर तरह तरह के वीडियो अपलोड कर लाखों फैंस बनाये है। नाबालिक के एक वीडियो अपलोड करते ही 10 लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर उस वीडियो को फॉलो करते है। वर्तमान ने लड़की के YouTube पर 45 लाख फॉलोअर है। जीआरपी पुलिस ने लड़की को ट्रेन से बरामद कर सही स्थित में परिजनों के हवाले किया है। परिजन लड़की को लेकर औरंगाबाद के लिये शनिवार की रात में ही रवाना हो गए। नाबालिक और उसके परिजनों ने जीआरपी पुलिस इटारसी का धन्यवाद अदा किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक