शरद पाठक छिंदवाड़ा। एमपी छिंदवाड़ा (Chhindwada) जिले के सौसर मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर जाम सांवली (Jam Sanvli) में विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक मंदिर (Miraculous Temple) में हनुमान जी (Hanuman ji) लेटे हुए मूर्ति है। हनुमानजी की नाभि (navel of Hanumanji) से जलधारा बहती रहती है। मान्यता है कि सुबह शाम की आरती (Aarti) में शामिल होने से व नाभि से निकलने वाले जल (Water) को ग्रहण करने से भूत प्रेत बाधा व मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है। मंदिर में मानसिक रोगी (mental diseases), भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोग आरती के समय झूमते नजर आते है।
इस मंदिर (जाम सांवली) की प्रसिद्धि सिर्फ आसपास के क्षेत्र में नहीं बल्कि महाराष्ट्र के अनेक जिलों में भी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। यहां पर गाहे-बगाहे कई चमत्कार भी प्रत्यक्ष देखने को मिलते हैं। यहां शाम की आरती के समय एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच अचानक एक नाग सांप बिना किसी को नजर आए आरती में झूम रही महिला तक पहुंच गया।
सांप (नागदेवता) को पकड़ कर महिला आरती में पूरे समय झूमती रही। आरती खत्म होने के बाद महिला ने जब नाग को छोड़ दिया तब वह चुपचाप मन्दिर से बाहर (किसी को बिना नुकसान पहुंचाए) निकल गया। लोगों को ऐसा महसूस हो रहा था कि नाग देवता खुद आरती में शामिल होने के लिए मंदिर में पधारे थे।लोग इसे एक चमत्कार मान रहे हैं। वहीं इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें