मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम की लापरवाही और मौन स्वीकृित से रहवासी क्षेत्रों में बड़े बड़े व्यावसायिक (कमर्शियल) भवन बन रहे हैं। इन भवनों के बनने से रेसीडेंट एरिया के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शिकायत के बाद भी निगम के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। दर्जनों आवेदन के बाद भी शिकायतकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, लिहाजा भवन निर्माण करने वालों के हौसले बुलंद है। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
दरअसल नगर निगम की लापरवाही के कारण रहवासी इलाकों में कमर्शियल गोदाम धड़ल्ले से बन रहे है। रहवासी क्षेत्र में कमर्शियल गोदाम खुलने से आसपास के नागरिक परेशान है। बताया जाता है कि आवेदन देने के बाद भी नगर निगम के अधिकारी नहीं सुन रहे है। निर्माण के चलते दिन रात वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। रसूखदारों निर्माणकर्ताओं से लोग परेशान है। भविष्य में हरदा जैसी आग लगने की घटनाएं हो सकती है। हॉस्पिटल और स्कूल भवनों की अनदेखी कर गोदाम निर्माण हादसों को आमंत्रण कर रहा है। यदि समय रहते नगर निमग प्रशासन नहीं जागा तो बड़ी अनहोनी हो सकती है।
बदमाशों के हौसले बुलंदः दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला, डायल हंड्रेड का चालक और आरक्षक घायल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक