मुंबई। वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ को लेकर फैन्स में काफी उत्सुकता थी. लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि आखिर कालीन भैया का साम्राज्य खत्म होगा की नहीं. गुड्डू और गोलू अपने परिजनों के हत्या का बदला लेगा की नहीं. अब फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि ‘मिर्जापुर 2’ को अमेजन प्राइम ने गुरुवार को तय समय और तारीख से तीन घंटे पहले ही रिलीज कर दिया. इस बार मिर्जापुर की कहानी लखनऊ जा पहुंची है, जो फैन्स को काफी पसंद आई. इसे सोशल मीडिया में साझा भी किया.

खून खराबे वाली इस सीरीज को करण अंशुमन और पुनीत कृष्णा ने निर्देशित किया है और प्रोडक्शन का कार्यभार रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर ने संभाला है.

मिर्जापुर 2 में सीजन 1 के कई घटनाओं की वजह को दिखाता है. हर किसी के दिमाग में बदला चल रहा है और कौन किसको मारना चाहता है ये भी बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है. अगर आपने इसके प्लॉट को नजदीकी से देखा होगा, तो इसे एक मिनट से पहले ही समझ जाएंगे. सीरीज का कॉमन ग्राउंड बदला लेना है. पहले सीजन में हीरो जैसे कैरेक्टर की जो कमी थी, दूसरे सीजन में श्वेता त्रिपाठी शर्मा के गोलू और अली फजल के गुड्डू पंडित ने पूरा किया है.

बता दें कि इसका पहला सीजन साल 2018 में आया था, जिसकी बहुत चर्चा हुई थी. इस शो में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और विक्रांत मेसी की एक्टिंग और डायलॉग्स ने लोगों को दीवाना बना दिया था. इस सीजन में विजय वर्मा, ईशा तलवार और प्रियांशु पैनयुली नई कास्ट है.