मिर्जापुर। डिजीटल तरीके से रिलीज हुई मिर्जापुर वेब सीरिज ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए यह कहा कि मिर्जापुर वेब सीरीज का नाम बदलने चाहिए।

प्रसिद्ध स्टेंडअप कामेडियन राजू श्रीवास्तव ने कहा कि सीरीज देखने के बाद मिर्जापुर का नाम बदनाम हुआ है, ऐसा लगता है वहां के लोग क्रिमिनल हैं, रेपिस्ट हैं, वहां दिनभर गोलियां चलती रहती हैं। उन्होंने आगे कहा कि वेब सीरीज के माध्यम से एक मोहल्ले या शहर को बदनाम नहीं करना चाहिए। अब मिर्जापुर के लोगों को देश के लोग शक की नज़र से देखने लगे हैं। ऐसी फिल्मों का जनता को बहिष्कार करना चाहिए। साथ ही सरकार को ऐसी फिल्मों पर रोक लगाने के साथ-साथ इनके लिए गाइडलाइन भी जारी करनी चाहिए।