कुंदन कुमार/पटना: गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर कई बातें कही, कई तरह के आरोप भी लगाए और उसको लेकर लालू यादव की बेटी सह राजद सांसद मीसा भारती ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि लालू यादव ने अपने समय में जो काम बिहार के लिए किया वह आज तक किसी ने नहीं किया. लालू यादव जब रेल मंत्री थे, तो तीन-तीन रेलवे का कारखाना लगाने का काम लालू यादव ने किया है.
‘बिहार की जनता जानती है’
यह बात बिहार की जनता जानती है. अमित शाह केंद्र में मंत्री बने हैं, उन्हें कुछ नहीं पता है. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किस तरह का व्यवहार आजकल कर रहे हैं. यह भी बिहार की जनता देख रही है. इसलिए वह लोग कुछ भी बोले, लेकिन बिहार की जनता जानती है कि बिहार के लिए क्या क्या काम लालू प्रसाद यादव ने किया है. जनता समय आने पर ऐसे लोगों को जवाब देगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में गर्मी का कहर जारी, जानें अपने जिले का हाल
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें