हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में 21 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी सोनू शर्मा ने पहले शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. फिर उसके दोस्त वेदप्रकाश तिवारी ने फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारिरिक संबंध बनाया. पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला उरला थाना इलाके का है.
उरला थाना पुलिस के अनुसार, सरोरा इलाके में रहने वाली 21 वर्षीय युवती से गुढ़ियारी निवासी सोनू शर्मा नाम के युवक की दोस्ती थी. इसने शादी करने की बात कहकर युवती से शारीरिक संबंध बनाया. फिर इसी बीच आरोपी और प्रार्थीया के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद सोनू शर्मा का ही एक दोस्त वेदप्रकाश तिवारी पीड़िता को धमकी देने लगा कि उसके पास उसका वीडियो फ़ोटो है, जिसे वह वायरल कर देगा. इसी बात की धमकी देकर वेदप्रकाश ने भी पीड़ित युवती के साथ शारिरिक संबंध बनाया है. दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है.