दिल्ली। कई बार सरकारी कागजों में गड़बड़ी की शिकायतें मिलती रहती हैं लेकिन एक खुराफाती छात्र ने खुद के कालेज फार्म में एक्ट्रेस सनी लियोनी को अपनी मां और एक्टर इमरान हाशमी को अपना पिता घोषित कर दिया।

बिहार में एक खुराफाती छात्र ने ऐसी हरकत की जिससे सभी दंग रह गए। बिहार के इस खुराफाती छात्र ने एक्ट्रेस सनी लियोनी को अपनी मां और एक्टर इमरान हाशमी को अपना बाप बता दिया।दरअसलबिहार के मुजफ्फरपुर में एक छात्र के कॉलेज फॉर्म की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिससे ये मामला चर्चा में आ गया।

बिहार विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन के एक छात्र ने कालेज फॉर्म में सनी लियोनी का नाम मां के तौर पर लिखा। जब कॉलेज के एडमिट कार्ड में सनी लियोनी और इमरान हाशमी का नाम कॉलेज का स्टाफ ने देखा तो मामले की पड़ताल शुरू की। जिससे छात्र की शरारत का खुलासा हुआ। कालेज एडमिट कार्ड में धनराज महतो कॉलेज के छात्र कुंदन कुमार ने अपने फॉर्म में ये हरकत की थी।