कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक तरफा प्यार के चलते पड़ोसी सिरफिरे आशिक ने 20 साल की छात्रा को इतना परेशान किया कि उसे पुलिस का सहारा लेना पड़ा। छात्रा इंदौर से कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही है। छात्रा ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि जब दीपावली पर घर आई तो मनचले पड़ोसी युवक ने उसका किसी तरह से नंबर पता कर लिया और फिर उसे कॉल कर परेशान करने लगा और पीछा करता। जब वह घर से बाहर निकली तो युवक ने छात्रा को रास्ते में हाथ पकड़कर रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। 

डबल मर्डर का आरोपी कटनी से गिरफ्तारः सगे भाई-भाभी को धारदार हथियार से उतारा था मौत के घाट

फिर उससे कहा कि वह कट्टर मुस्लिम है। उससे शादी नहीं की तो उसकी कही भी शादी नहीं होने देगा। जिससे डरी सहमी छात्रा परिजन के साथ थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की। वहीं पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश में जब उसके घर पहुंची तो आरोपी की तबीयत ठीक नहीं थी। इसलिए पुलिस ने आरोपी युवक परिवार को नोटिस देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

तेज रफ्तार और लापरवाही ने फिर ली एक जान: भीषण सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिंड़त 

दअरसल, माधौगंज थाना क्षेत्र के गुढा स्थित प्रीतम कॉलोनी में रहने वाली 20 साल की हिंदू लड़की अपने परिवार के साथ रहती है। छात्रा ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर बताया कि वह इंदौर से कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही है। काफी समय से उसके पास ही रहने वाला पड़ोसी युवक हारून खान उसे परेशान कर रहा है। हारून खान उसके साथ स्कूल में पढ़ता था। तब से वह उससे बात करने के लिए दबाव बना रहा है।

बालाघाट में 108 एम्बुलेंस चालक और ईएमटी की शर्मनाक करतूत: मलेरिया मरीज से पैसे मांगने पर FIR, समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचने से युवती की हुई थी मौत 

स्कूल में जब छात्रा ने उसकी बात नहीं मानी तो वह कहीं भी आने जाने पर उसका पीछा करता था। इसके बाद छात्रा कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करने के लिए इंदौर चली गई। उसे लगा कि हारून से उसका पीछा छूट गया है। इस बीच वह दीपावली का त्योहार मनाने के लिए अपने घर ग्वालियर आई हुई थी। धनतेरस पर छात्रा अपने घर पहुंची तो किसी तरह हारून ने उसका पर्सनल नंबर पता कर लिया। इसके बाद वह उसे मैसेज व कॉल करने लगा। 

छात्रा ने उसे इगनोर किया तो वह उसका पीछा करने लगा। छात्रा ने बताया कि जब रविवार को बाजार जा रही थी, तभी हारून पीछे-पीछे आ गया। मदीना मस्जिद के पास उसने गंदी नीयत से छात्रा का हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। उस समय वहां कोई नहीं था। मनचले ने उसे धमकाया कि उससे शादी नहीं की तो उसकी शादी कहीं भी नहीं होने देगा। वह कट्टर मुस्लिम है। उसकी छोटी बहन ट्यूशन जाती है, उसे उठवा लेगा। 

दिनदहाड़े चोरी की वारदात: कॉलेज के बाहर बाइक की डिक्की से एक लाख रुपए पार, CCTV में कैद हुई करतूत

जब छात्रा के भाई को यह पता लगा तो वह हारून को उसके घर समझाने गया उसने उसके परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दे डाली। उसकी इस हरकत से परेशान होकर छात्रा व उसके माता-पिता थाने पहुंचे और शिकायत की। वही पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है साथ ही, उसकी तलाश के लिए पुलिस आरोपी के घर पहुचीं तो आरोपी युवक के परिवार ने बताया कि उसकी तबीयत ठीक नही है इसलिए पुलिस ने आरोपी युवक परिवार को नोटिस देकर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H