कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशो का आतंक देखने मिला है। जहां हाइकोर्ट एडवोकेट कुशाल शर्मा के घर मे घुसकर पथराव और महिलाओ से मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 4 अज्ञात बदमाशो पर देशी कट्टे से हमला करने का आरोप है। महिलाओं की मदद करने पहुंचे पड़ोसी युवक ऋतिक राजावत के साथ भी बेतहाशा मारपीट की गई है। युवक ने बदमाशो से जान जोखिम में डालकर कट्टा छुड़ाया। जिसके बाद मौका पाकर बदमाश फरार हुए है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कट्टा बरामद किया है।
READ MORE: रिटायर्ड महिला प्रोफेसर की पेंशन रोके जाने पर हाईकोर्ट सख्त: विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार व प्रमुख सचिव को अवमानना नोटिस, 4 साल बाद भी नहीं मिली पेंशन-ग्रेच्युटी
दरअसल बीती रात ही एडवोकेट कुशाल शर्मा के चंद कदम की दूरी पर ही दूसरे घर पर बदमाशों ने जबरन कब्जा किया था। उनकी शिकायत पर बदमाश राज भटनागर, गौरव मिश्रा, मनोज भटनागर के खिलाफ इंदरगंज थाने में FIR दर्ज कराई थी। BNS के नोनबेलेबल सेक्शन 351(3) सहित 3(5),296(A),115(2) के तहत FIR दर्ज की थी। लेकिन बुधवार को 04 अज्ञात बदमाश उनके ब्रिजबिहार स्तिथ घर पर पहुँचे,जहां घर के अंदर मौजूद कुशाल शर्मा के भाई गौरव की पत्नी दिव्यांशी के मुताबिक जैसे ही घर का दरवाजा खोला, वैसे ही 04 बदमाश घर के अंदर घुस आए। धक्का देकर मारपीट करने लगे। इनमें से एक बदमाश ने देसी कट्टे से हमला करने का प्रयास किया तभी पड़ोस में रहने वाला ऋतिक राजावत नाम का युवक मौके पर आ गया और बदमाशों से कट्टा छुड़ाने का प्रयास किया।
READ MORE: 10 वर्षीय दलित बालिका से दुष्कर्म मामले में ऐतिहासिक फैसला, आरोपी को ‘शेष प्राकृत जीवनकाल’ तक आजीवन कारावास; SP ने दी जानकारी
इस दौरान बदमाशों ने ऋतिक के साथ मारपीट की और कट्टा छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही इंदरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, उनके द्वारा मौके से घर के बाहर पड़ा हुआ देसी कट्टा अपने कब्जे में लिया साथ ही अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल इंदरगंज थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

