लक्ष्मी नारायण पटवा, रायगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिद्धि पेट्रोल पंप में बुधवार रात कर्मचारियों से मारपीट करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उनका एक साथी अब भी फरार चल रहा है. पुलिस के हत्थे चढ़े सभी 6 आरोपी रायगढ़ के रहने वाले हैं.

जानकारी के मुताबिक, 7 बदमाश स्कार्पियो वाहन में सवार होकर बीती रात करीब 9 बजे के आसपास सिद्धि पेट्रोल पंप में पहुंचे और वहां के कर्मचारियों से पैसे मांगने लगे. इस दौरान जब प्रेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उन्हें पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने उनकी पिटाई का दी. जिसके बाद पीड़ित कर्मचारियों ने पुलिस को इस घटना के बारे में सुचना दी.

पुसौर थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सिद्धि पेट्रोल पंप से बीती रात खबर मिली कि स्कार्पियों सवार कुछ लोगों ने पेट्रोल पंप में सेल्समैन से मारपीट और लूटपाट को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस ने विवेचना के दौरान पाया गया कि रात के समय जो कैश रखे गए थे वह सही पाए गए है, लूट नहीं हुई थी. ऐसे में पुलिस ने शराब पीकर मारपीट करने जैसी धाराओं के तहत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि, एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H