![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। प्रदेश के जबलपुर में तीन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। तीनों ने रात के अंधेरे में हाथ में तलवार और लाठी लेकर दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की। घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हुई। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
MP NEWS: शराब दुकानों की लाटरी प्रक्रिया आज से शुरू, इस दिन तक जमा कर सकेंगे आवेदन
दरअसल, शहर के रांझी इलाके के अंतर्गत शांति नगर और रामनगर में तीन बदमाशों ने रात के अंधेरे में हाथ में तलवार और लाठी लेकर दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की। आरोपियों के इस उत्पात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें सांफ तौर पर दिख रहा है कि आरोपी कैसे रात के अंधेरे में आते हैं और एक के बाद एक कई कार और ऑटो को अपना निशाना बनाते हैं।
स्थानीय निवासियों ने इस बात को लेकर रांझी थाने में शिकायत भी की है कि, रामनगर में रहने वाले आरोपी आकाश चौधरी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर ये उत्पात मचाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलास जारी कर दी है। लोगों को कहना है कि तांडव मचाने वाले लोग आदतन अपराधी है जिनके खिलाफ कोई थानों में मामले दर्ज है।
तांडव के 1 दिन पहले छेड़छाड़ की शिकायत
आरोपियों के कोहराम मचाने के एक दिन पहले ही रामनगर में रहने वाली एक महिला ने आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने की और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देने का भी मामला दर्ज कराया है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/02/BeFunky-collage-23-1-1-1024x576.jpg)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक