योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में दीपावली पर मिठाई को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। तीन से चार बदमाशों ने मिठाई दुकान में जमकर उत्पात मचाया। दुकान में काउंटर के अंदर घुसकर मारपीट की है। इतना ही नहीं जाते समय मिठाई की ट्रे को भी कर्मचारी के ऊपर फेंक दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पूरा मामला शहर की एमएस रोड पर स्थित श्री चित्रकूट मिष्ठान भंडार का है। जहां सोमवार दीपावली के दिन मिठाई दुकान पर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि पहले मिठाई देने को लेकर चार लोगों ने मारपीट की। दुकान संचालक और दुकान पर काम करने वाले लोगों को लात घूंसों से पीटा। यह पूरी घटना शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
ये भी पढ़ें: यह लगती हैं सांपों की अदालत: दीपावली के दूसरे दिन उमड़ती है भीड़, सर्प दंश से पीड़ित बताते है काटने का कारण
दुकान संचालक बोला- लूट के इरादे से आए थे
वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन से चार लोग दुकान कर्मचारी को मारते हुए दिखाई दे रहे है। इतना ही नहीं दुकान से निकलते समय मिठाई की ट्रे को भी नीचे गिरा दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान कर्मचारियों से पूछताछ की। वहीं दुकान संचालक श्याम यादव ने बताया कि कुछ लड़के मेरी दुकान श्री चित्रूकट मिष्ठान भंडार पर लूट के इरादे से आए थे।
ये भी पढ़ें: ‘दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं…’ स्टेट्स लगाया और कुछ देर बाद त्याग दिया प्राण, मंदिर में भस्म आरती से पहले भक्त ने तोड़ा दम
आरोपियों की तलाश जारी
दुकान संचालक ने कहा कि चार से पांच लोग थे। मेरे भतीजे अंशु यादव ने लूट करने से मना किया तो बदमाशों ने लात-घूंसों से जमकर मारा और जान से मारने की धमकी भी दी। दुकानदार ने बताया कि विवाद कुछ नहीं था, डायरेक्टर आए और मारपीट कर दुकान पर रखी मिठाई की ट्रे नीचे गिरा दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें