अनिल सक्सेना, रायसेन। शांति के टापू कहे जाने में मध्यप्रदेश के दिल रायसेन में कानून व्यवस्था चरमरा ( Law and order collapsed in Raisen) गई है। रायसेन कोतवाली क्षेत्र में रोजाना बढ़ती चोरी की घटनाओं से परेशान आम नागरिक अब लूट और जुए सट्टे सहित अन्य प्रकार के अपराधों से त्रस्त हैं। बुधवार रात रायसेन के प्रतिष्ठित मेडिकल संचालक के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात का अंजाम दिया। वहीं शहर के पॉश कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में घर के सामने खड़ी नई कार में आग लगा दी। घटना से सनसनी का माहौल है।

इसे भी पढ़ेः ये क्या बोल गए मंत्री जी! स्कूलों में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बेतुका बयान, कहा- घर के बड़े ही उन्हें कर रहे संक्रमित

यसेन में मेडिकल व्यापारी के साथ लूट की वारदात हो गई। रात में शॉप बंद कर घर लौटते समय तीन बदमाश 35 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। व्यापारी दीवान सिंह गौर ने बताया कि मंगलवार रात मेडिकल शॉप बंद कर अपने गांव जा रहा था। रतनपुर से जैसे ही भीतर घुसा रास्ते में पत्थर रखे हुए थे। साइड से कार को निकालने की कोशिश की तो पहिया गड्‌ढे में चला गया और कार बंद हो गई।इसी दौरान अचानक ने तीन बदमाश आए और हमला कर दिया। हमले में कार के आगे का कांच टूटकर बिखर गया। मैं कुछ समझ पता इसके पहले वे साइड की सीट पर रखा पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 35 हजार रुपए रखे थे।

इसे भी पढ़ेः 8 करोड़ खर्च करने के बाद भी मौत से हार गई जिंदगीः बिक गई 50 एकड़ जमीन, 8 महीने तक चला इलाज फिर भी नहीं बचा कोरोना संक्रमित किसान

घटना के बाद व्यापारी यहां से वापस रायसेन पहुंचा और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। बुधवार को रायसेन एएसपी अमृत मीणा, एसडीओपी आदित्य भावसार, थाना प्रभारी आशीष सप्रे टीम और व्यापारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना रीक्रिऐशन भी किया। दोनों मामलों में कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती गिरफ्तार, आदिवासी परिवार के साथ धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus