Motihari Crime: मोतिहारी में कल गुरुवार को एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस और एसडीपीओ सदर 01 शिवम धाकड़ घटना की जांच पड़ताल में जुट गए. एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया है.

बाइक सवार युवकों ने किया हमला

मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बेलिसराय मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय गोलू के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, युवक गोलू शाम के समय अगरवा मोहल्ले में जा रहा था, तभी एक बाइक पर सवार चार युवकों ने उसे घेर लिया. चाकू से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में गोलू बुरी तरह घायल हो गया और वह जमीन पर गिर गया.

काफी देर बाद एक लड़की ने उसे बेहोशी और लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया. जहां, डॉक्टरों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.

विशाल नाम के युवक ने दी थी धमकी

घटना को लेकर मृतक गोलू के ममेरे भाई ने बताया कि, कुछ दिन पहले अगरवा निवासी विशाल नामक युवक से गोलू का विवाद हुआ था. बीते बुधवार की रात दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. इस दौरान विशाल ने गोलू को धमकी भी दी थी कि अगर अगरवा मोहल्ले में आओगे तो तुम्हें देख लेंगे, तुम्हारी हत्या कर देंगे.

घटना को लेकर एसडीपीओ सदर 01 शिवम धाकड़ ने कहा कि, घटना पुरानी रंजिश प्रतीत हो रही है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Criminal Naveen Yadav Arrested : एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, टॉप-10 अपराधियों में है शामिल..