संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। खुड़िया धान उपार्जन केंद्र में गड़बड़ी एक बार फिर उजागर हुई है. कागजों में धान परिवहन करते हुए खुलेआम सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है. इसमें परिवहनकर्ता और राइसमिल संचालक (मिलर) सहित खुड़िया धान खरीदी केंद्र के अधिकारी और कर्मचारी धड़ल्ले से लाखो रुपए की हेराफेरी कर रहे हैं.

मामला 5 जनवरी 2022 का है, जिसमें डीओ के अनुसार खुड़िया धान खरीदी केंद्र से एक डीलक्स मोटरसाइकिल में लोरमी स्थित बजरंग राइसमिल 450 बोरा धान का परिवहन बताया जा रहा है. पूरे मामले में lalluram.com की टीम ने पड़ताल की तो पता चला की उक्त गाड़ी नंबर खुड़िया वनपरिक्षेत्र के मुख्यमार्ग के वनोपज जांच नाका कारीडोंगरी बेरियल में एंट्री ही नहीं हुआ है. यही नहीं जिस दिन डीओ के आधार पर 450 बोरा धान ट्रक में परिवहन बताया जा रहा है, उस दिन वनोपज जांच नाका कारीडोंगरी से केवल दिनभर में 5 ट्रक धान परिवहन की एंट्री की गई है. लेकिन 5 जनवरी 2022 को जारी डी.ओ. के दस्तावेज अनुसार दिनभर में 8 ट्रक धान का परिवहन होना बताया जा रहा है जो संदेह के घेरे में है. वही इसको लेकर आरोप यह भी है कि कागजो में आवक-जावक दर्शाकर गड़बड़ी किया गया है.

ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि जब वनोपज जांच नाक में उक्त परिवहन किए धान की एंट्री ही नहीं हुई है, तो धान का उठाव आवक और जावक कैसे हो गया. इस पर बेरियल गार्ड पंचराम पटेल ने बताया कि राधेलाल नाम के किसी भी ट्रक ड्राइवर ने उस दिन धान का परिवहन नहीं किया है, जबकि साधेलाल के नाम से ट्रक ड्राइवर की गाड़ी में धान परिवहन की एंट्री की गई है, जिनके ट्रक में 600 बोरा धान जाना बताया जा रहा है. वहीं  मिलर को जारी डीओ में 450 बोरा धान जाना बताया जा रहा है. इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हुई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, डीओ विपणन विभाग मुंगेली के अधिकारी के संज्ञान में जारी किया जाता है. बावजूद इसके जमकर गड़बड़ी की जा रही है. वहीं ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुंगेली जिले में धान खरीदी में लगे हुए अधिकारी सहित कर्मचारियों के द्वारा किस तरीके से खुलेआम गड़बड़ी को अंजाम दिया जा रहा है. इस गड़बड़ी में परिवहनकर्ता और राइसमिल संचालक (मिलर) सहित खुड़िया धान खरीदी केंद्र के अधिकारी समेत कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है.

मामले में जांच अधिकारी नायब तहसीलदार राहुल कौशिक ने बताया कि कुछ गाड़ियों की एंट्री की जानकारी कारीडोंगरी बेरियल में नही मिल रही है, जिसमे जल्द ही आगे कार्रवाई की जाएगी. वहीं किसान कांग्रेस कमेटी मुंगेली के जिलाध्यक्ष शोभाराम कश्यप ने भी फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहा,ल इस पूरे मामले में लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान ने जल्द ही जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की बात कही है.