मुंबई. वैसे देखा जाए तो पूरी दुनिया खुबसुरत है. लेकिन पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ की पात कुछ और है. पर्थ के दक्षिण में 400 किलोमीटर दूरी पर Misery Beach स्थित है. यह अल्बानी शहर के सुंदर समुद्र के किनारे के पास है. यहां की आबादी लगभग 38 हजार है. ये दुनिया के सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल है.

बता दें कि Misery Beach ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ समुद्री तटों में से एक है. Misery Beach से सिर्फ 500 मीटर दूर पश्चिम में अल्बानी हिस्टोरिक व्हेलिंग स्टेशन काफी आकर्षण का केंद्र है. यहां पर लोग व्हेल के शिकार करने के युग के बारे में जान सकते हैं. 1978 में बंद होने से पहले यह पूरे ऑस्ट्रेलिया में आखिरी व्हेलिंग पोस्ट थी. तो बीच खुलने के बाद परिवार और दोस्तों के साथ इस शानदार जगह की जरूर सैर करें.

इसे भी पढ़ें – oo Antava पर Rubina Dilaik ने दिखाया ऐसा डांस मूव्स, देखकर एक पल के लिए थम जाएंगी सांसे … 

1840 के दशक में यहां पर व्हेलिंग ऑपरेशन घर था. 1900 की शुरुआत में Misery Beach के बगल में क्रूर गतिविधियों की शुरुआत हुई. यहां पर व्हेल का शिकार किया गया, जिससे पूरा पानी व्हेल के खून से लाल हो जाता था. इस वजह से समुद्र तट को अनोखा नाम मिला. हालांकि, इसका आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है.

हालांकि, Misery Beach नाम पड़ने की एक अन्य वजह भी है. जब व्हेल के शिकार के लिए कुछ लोग नाव से समुद्र तट के पास पहुंचे, तो देखा कि दोपहर में सूरज समुद्र तट के चट्टान से टकराता था, वह एक डूबते हुए चेहरे जैसा दिखता था. वहीं, Misery Beach पर 1970 के दशक में व्हेलिंग बंद हो गई थी.

यह इलाका कभी अंग्रेजों के लिए एक प्रमुख शिपिंग मार्ग था, लेकिन समुद्री डाकुओं की वजह से यह सुंदर बीच काफी समय तक अशांत रहा. यहां समुद्री डाकू के गिरोह समुद्री तटों पर जहाजों पर छापा मारा करते थे. अल्बानी शहर 1826 में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में शामिल हुआ था. यहां 1700 के दशक के अंत में इस शहर में अंग्रेजों द्वारा कई ऑस्ट्रेलियाई कालोनियां बनाई गईं.

इसे भी पढ़ें – पॉप सिंगर Rihanna ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फ्रंट ओपन ब्लैक टॉप में दिखीं बोल्ड … 

Misery Beach सुंदर व शांत जगह है. यहां पर आकर लोग खुद को तरोजाजा महसूस करते हैं. यह दुनिया के बाकी हिस्सों से काफी दूर है. ऐसे में हर किसी की तमन्ना होती है कि जिंदगी में एक बार यहां के नजारे का लुत्फ उठाया जाए. Misery Beach और अल्बानी शहर का अनूठा इतिहास भी काफी सारे विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है.

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया कोविड के कारण पिछले 2 वर्ष से विदेशी पर्यटकों के लिए बंद है. हालांकि, अब वहां की सरकार विदेशी पर्यटकों के लिए इसे फिर से खोलने की तैयारी कर रही है. महामारी के दौरान यह समुद्री तट स्थानीय पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय थी, लेकिन विदेशी पर्यटकों के लिए खुलने के बाद यह एक बड़ा आकर्षण केंद्र होगा.