दिल्ली। सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैंं लेकिन इन ट्रेनों की दशा और दिशा दोनों बेहाल है। जिसके चलते इनसे घर पहुंचने का ख्वाब देखने वाले मजदूर बेहद परेशान हैं।

दरअसल, सरकार द्वारा चलाई जा रही इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में से कुछ ऐसी हैं, जो मजदूरों को बहुत देरी से उनके गंतव्य तक पहुंचा रही हैंं, जिससे मजदूर बेहाल हैं। हाल ये है कि कुछ ट्रेनें महज 24 घंटे के सफर के लिए मजदूरों को चार दिन से घुमा रही हैं। हाल ये है कि रास्ते में खाना-पानी नहीं मिलने और भीषण गर्मी की वजह से मजदूरों की हालत इन ट्रेनों में खराब हो रही है। जिसके चलते ये मजदूर हंगामा करने पर उतारू हो रहे है।

बदइंतजामी का हाल ये है कि दिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही ट्रेन चार दिनों बाद समस्तीपुर पहुंची, जबकि इस यात्रा में महज 24 घंटे का वक्त लगता है। मजदूरों ने कहाकि ये स्पेशल ट्रेन पिछले चार दिनों से उनको घुमा रही है। लोगों का कहना है कि इन मुश्किल घड़ी में उनके लिए ये ट्रेन का सफर किसी मुसीबत से कम नहीं साबित हो रहा है। यात्रियों का कहना है कि सफर के दौरान जिस स्टेशन पर ट्रेन रूकती थी वहां तकरीबन 2 से 3 घंटे खड़ी रहती थी। इस बीच उनको ना कुछ खाने को मिलता था और ना ही कुछ पीने को। जिसके चलते इतनी भीषण गर्मी से परेशान यात्रियों ने कई जगह तोड़फोड़ भी की।